गलोड़: ऊखली व गौटा शमशान घाट के रास्ते पर गिरी पहाड़ी, जिससे करीब 50 मीटर रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो गया
ग्राम पंचायत ऊखली में ऊखली से गौटा तथा ऊखली शमशान घाट को जाने वाला मार्ग ध्वस्त हो गया है। पक्के मार्ग पर साथ लगती पहाड़ी आकर गिर गई जिस कारण मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। प्राकृतिक आपदा से दोनों श्मशान घाट का संपर्क टूट गया है। करीब 50 मीटर मार्ग का नामोनिशान मिट गया है। यदि किसी शव को श्मशान घाट तक ले जाना पड़े तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।