धनौरा: गजरौला चौपला पुलिस चौकी के पास दो कारों की भिड़ंत, चालकों के बीच हुई नौकझोंक
दोनों कारों की जोरदार टक्कर से दहला शहर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों कार्य चालकों को बाहर निकाल तभी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जानकारी देते हुए चालक ने बताया कि वह नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे अचानक धनोरा की ओर से आ रही कार जब हसनपुर की ओर को जाते वक्त दोनों कारे तेजी से होने की वजह से आपस में टकरा गई दोनों ही कारों के एयरबैग खुल गए।