घाघरा: चपका पंचायत भवन में बाइफ़ द्वारा एचडीएफसी के सहयोग से ग्रामीण विकास परियोजना कार्यक्रम का शुभारंभ
Ghaghra, Gumla | Nov 4, 2025 घाघरा प्रखंड के चपका पंचायत सचिवालय में बाइफ़ द्वारा एचडीएफसी के सहयोग से समग्र ग्रामीण विकास परियोजना द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत एचडीएफसी की जोनल हेड प्रिया श्रीवास्तव,डीके तिवारी,रामकृष्ण,मुखिया अग्नि उरांव,लोदो एक्का ने दीप प्रज्वलित कर किया । उक्त परियोजना द्वारा घाघरा प्रखंड के विभिन्न चयनित 17 गॉव में विकास कार्य बेहतर होगी।