फुल्लीडूमर: डलवा मोड़ के छप्पन पुल के पास घर में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जली
खेसर थाना क्षेत्र के डलवा मोड़ छप्पन पुल के पास बसे पुरानी राता गांव निवासी विकास सिंह के घर में आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बुधवार की बीती रात उसकी पुत्री की शादी संपन्न हुई थी। जहां गुरुवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे घर में एक आग लग गई। जिसमें घर का सारा सामान अनाज, कपड़ा, खाट, बिछाबन आदि जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।