अरवल: मारू बीघा गांव में ज़मीन विवाद में मारपीट, कई घायल
Arwal, Arwal | Nov 29, 2025 अरवल थाने के सोनवर्षा पंचायत मारु बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच में हुई जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह से जख्मी हैं जिसका उचित उपचार इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में इलायज चल रहा है। बताया जाता है जमीन संबंधी विवाद कई महीनो से चला रहा था इसी विवाद को लेकर दो पक्षों की बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें तीन लोग घायल हैं