चाईबासा: टाटा स्टील के सौजन्य से 23 नवंबर को रन ओन थॉन का आयोजन, 5000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना
चाईबासा। गुरुवार को होटल सनसाईन में प्रेसवार्ता आयोजित कर जीएम अतुल भट्ट्नागर ने 12 बजे बताया कि आगामी 23नवबर को दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें 5000 हज़ार धावकों के आंने की संभावना है जिसमें प्रोफेशनल व स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।