नवाबगंज: बाराबंकी जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने किया
बाराबंकी के जिला अस्पताल में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह शिविर दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ। इसमें कई प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।