अम्ब: अंब क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नाइट पेट्रोलिंग में नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा
डीसी जतिन लाल के आदेशों के बाद जिला ऊना में रात को नाकेबंदी और पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। वीरवार रात कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार अंब नरेश पटियाल ने एसएचओ रूप सिंह व टीम के साथ धूसाड़ा, चुरुडू व टकारला में ढाबों व रेस्टोरेंट की जांच की। तय समय बाद खुले मिले शराब के ठेकों को बंद करवाकर चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि अभियान जारी रहेगा।