भानपुरा: भानपुरा मुस्लिम समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी
भानपुरा के मुस्लिम समाज ने मानवता का परिचय देते हुए पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए करीब 1 लाख रुपये मूल्य की राहत सामग्री भेजी है। इसमें दैनिक उपयोग की वस्तुएँ जैसे बच्चों के कपड़े, जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक आइटम सहित अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ₹21,000 नगद राशि भी सहायता स्वरूप प्रेषित की गई है।