सादाबाद: समदपुर में अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल की कोठरी की दीवार काटकर हजारों का सामान चुराया, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
सादाबाद थाना क्षेत्र के समदपुर में रमाशंकर कटारा की ट्यूबवेल की कोठरी पर शनिवार रविवार की बीच की रात अज्ञात चोरों के द्वारा धाबा बोल दिया और दीवार काटकर स्टारटर और अन्य कृषि उपकरण चोरी कर ले गये। जब पीड़ित खेत पर पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पीड़ित के द्वारा इलाका पुलिस से शिकायत की गई है।