पीपलखूंट: घंटाली कस्बे में अवैध पेट्रोल भंडारण पर रसद विभाग की कार्रवाई, दो स्थानों से 58 लीटर किया गया जब्त
जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत एवं प्रवर्तन निरीक्षक कालूराम ताबियार ने घंटाली कस्बे में अवैध पेट्रोल बिक्री व भंडारण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान घंटाली बस स्टैंड के पास स्थित अनिल कुमार निनामा की गुमटी से 18 लीटर तथा घंटाली-बड़ीसादड़ी मार्ग पर सागरमल निनामा के सर्विस सेंटर से 40 लीटर अवैध पेट्रोल जब्त किया गया।