रानीश्वर: रानीश्वर प्रखंड में बिजली कटौती से हाहाकार, घंटों अंधेरा, पेयजल संकट, नियमित आपूर्ति की मांग
रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। कट‑कट कर बिजली आती‑जाती है, रात में पूरी तरह अंधेरा रहता है और पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। उपभोक्ताओं ने स्थिर व निरंतर बिजली सेवा की तत्काल व्यवस्था की मांग की है।