चौथ का बरवाड़ा: बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने पर चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ सड़क मार्ग बंद, इशरदा गेट खोले गए
बीसलपुर बांध से एक बार फिर से पानी छोड़ जाने के कारण चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में फिर से पानी की आवक तेज हो गई है। जिससे चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ के बीच बनी हुई सभी रपटों के ऊपर पानी बह रहा है। फिलहाल यहां सभी रपट पानी में डूब चुकी है। बीसलपुर बांध के दो गेट खोलने के साथ-साथ पानी की तेज आवाज के चलते ईसरदा बांध के भी तीन गेट खोल दिए गए है