बमोरी: बमोरी में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती, ओझा मैथिल समाज ने निकाला चल समारोह
Bamori, Guna | Sep 17, 2025 बमोरी तहसील मुख्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ओझा मैथिल समाज के द्वारा बुधवार 17 सितंबर 2025 को मनाई गई चल समारोह शिव शक्ति मंदिर गुर्जर मोहल्ले से प्रारंभ होकर बमोरी के विभिन्न मार्गो से होता हुआ बस स्टैंड पहुंच यहां चल समारोह में डीजे बजे के साथ चल रहे श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा जी के भजनों पर झूमते गाते हुए चल रहे थे l