कोरबा: भाजपा ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, सेक्टर-5 आवासों को खाली करने के उचित कारण बताए बालको
Korba, Korba | Nov 4, 2025 भाजपा बालको नगर मंडल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में बालको प्रबंधन को सेक्टर-5 आवासीय क्षेत्र को खाली न कराए जाने, इसके कारण स्पष्ट करने एवं भूमि से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के संबंध में एक पत्र सौंपा। यह पत्र बालको एक्सटर्नल अफेयर हेड कुशाग्र कुमार को मेंटेनेंस ऑफिस परिसर में सौंपा गया। पत्र में भाजपा नगर मंडल ने उ