शिकोहाबाद: डाहिनी की पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। यह घटना शनिवार की दोपहर बटेश्वर रोड पर डाहिनी की पुलिया के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मनौना, थाना करहल, मैनपुरी निवासी रविंद्र और उनकी पत्नी बबली अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी बटेश्वर रोड पर डाहिनी की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।