पखांजूर: 21 नवंबर से घर से लापता 26 वर्षीय युवक प्रहलाद समद्दार की तालाब में डूबने से हुई मौत
नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के 26 वर्षीय युवक प्रहलाद समद्दार की तालाब में डूबने से मौत हो गई,युवक गाँव के ही तालाब में शव तैरता हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।घटना पखांजूर नगर पंचायत क्षेत्र की है।