पोठिया: छत्तरगाछ सातमेरी डोक नदी घाट पर खनन विभाग की छापेमारी, अवैध बालू नष्ट
पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ स्थित सातमेरी डोक नदी घाट पर खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में अफरातफरी मच गई।छापेमारी के दौरान नदी किनारे कई स्थानों पर अवैध रूप से जमा किए गए दर्जनों ट्रैक्टर बालू के ढेर को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया।