सूरजपुर: जिले में किसानों को गौठानों में पैरा दान हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश, पैरा जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण
जिले में खरीफ सीजन की कटाई के दौरान बड़ी संख्या में कम्बाइन हार्वेस्टर का उपयोग किया जाता है। हार्वेस्टर से कटाई उपरांत खेतों में फसल अवशेष (पैरा) फैल जाता है जिसे किसान प्रायः समेटते नहीं हैं और खेत में ही जला देते हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है तथा पशुओं के लिए चारे की कमी भी पैदा हो जाती है।