अम्ब: टकारला मोड़ पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक घायल
टकारला मोड़ पर कार व मोटरसाईकल के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल हुए युवक की पहचान नितिन(22) पुत्र कुलदीप निवासी किन्नू के रूप में हुई है। घायलावस्था में उसे सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया। जहां डाक्टर ने उसका उपचार शुरू कर दिया। एएसपी संजीव भाटिया ने रविवार शाम 4 बजे मामले की पुष्टि की है।