करतला: अमापाली गांव में तालाब में डूबने से युवक की जल समाधि
Kartala, Korba | Nov 10, 2025 उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकेजा के आमापाली तालाब में रविवार शाम से लापता युवक का शव सोमवार सुबह 9 बजे बरामद किया गया। युवक के डूबने की आशंका रविवार शाम को जताई गई थी, जब पचरी किनारे उसके कपड़े मिले थे।सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण खोजबीन रोकनी पड़ी।