गलियाकोट: गलियाकोट में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 350 टन क्वार्ट्ज पत्थर और मशीन ट्रैक्टर किया गया ज़ब्त
गलियाकोट में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई 350 टन क्वार्ट्ज पत्थर मशीन ट्रैक्टर भी सीज गलियाकोट के नाडाफला क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी और कार्रवाई की है जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशन पर खनिज विभाग की कार्रवाई में लगभग 350 टन क्वाड्स पत्थर खनिज भंडार जप्त किया गया साथ ही मौके से अवैध खनन में उपयोग हो रही एक मशीन और एक ट्रैक्टर कंप्रे