लहार: भिण्ड: भारोली तिराह के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की
Lahar, Bhind | Nov 11, 2025 भिंड के भारौली तिराह के पास सड़क दुर्घटना में 49 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिस मामले में देहात थाना पुलिस ने आज मंगलवार के रोज दोपहर 12 मामले में मर्ग कायम करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है देहात थाना पुलिस एवं डीएसपी हेड क्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राधा कृष्ण जाटव पुत्र जय लाल जाटव उम्र 49 साल निवासी अंबेडकर नगर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी