नांगल चौधरी: ढाकोडा मंदिर के पुजारी का नाबालिग लड़का 7 दिन से लापता, ग्रामीणों ने एसएचओ से मुलाकात की, कोई सुराग नहीं
आज समाजसेवी भवानी जोशी, सतीश सरपंच ( गांव नायन), सुभाष नेताजी (नायन), भैरू मल नेताजी (नायन) और रतन लाल सैनी (नांगल चौधरी) ने एसएचओ भगत सिंह से मुलाकात की। ग्रामीणों का कहना था कि सात दिन बाद भी लड़का नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस क्या कर रही है।