पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज के दाम गिरे, आवक बढ़ने पर भी ₹2 से ₹1200 प्रति क्विंटल बिका
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंडी में प्याज की आवक बढ़ने के बावजूद कीमतों में कमी आई है। कुछ किस्मों का प्याज 2 से 4 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि एक्स्ट्रा सुपर प्याज 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने गुरुवार शाम 6 बजे भाव सूची जारी की।