दारू: एनएच-522 मयूरनचवा वन क्षेत्र भेलवारा में पर्यटन को लगेंगे पंख, जापानी टीम जायका ने किया निरीक्षण
एनएच-522 मयूरनचवा वन क्षेत्र भेलवारा में पर्यटन को लगेंगे पंख, जापानी टीम जायका ने निरीक्षण किया। मयूरनचवा वन क्षेत्र भेलवारा की अविश्वसनीय हरियाली और मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों ने जापानी टीम का मन मोह लिया है। जायका जापान की एक उच्चस्तरीय टीम ने यहां का विस्तृत दौरा किया, जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन हब के रूप में विकसित होने की संभावनाएं प्रबल हो गई है।