कोतमा: बिजुरी पुलिस ने कबाड़ से भरी पिकअप को किया ज़ब्त
Kotma, Anuppur | Oct 10, 2025 बिजुरी में कबाड़ का परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को जप्त करते हुए पुलिस ने 1 टन स्क्रैप कबाड़ को जप्त किया है। शुक्रवार शाम 5:30 बजे पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 1706 में कबाड़ लोड कर ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से वाहन और उसमें लदा हुआ कबाड़ दोनों को जप्त कर अपराध दर्ज कर लिया है।