छपरा: छपरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जीत का गायन
Chapra, Saran | Nov 7, 2025 छपरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समय पर बंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में भारत के एकता और भावना के प्रतिक वंदे मातरम सामान समारोह के इस गीत का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी ने वंदे मातरम समूह गायन एक स्वर में किया. इस अवसर प्रदेश भक्ति के भावना से ओत प्रोत वातावरण में सभी ने गीत गया.