सलोन: धरई कोड़री मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
8:11:2025 को 5:00 बजे धरई कोड़री मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने युवक आशीष कुमार निवासी मटका गांव का रहने वाला हैं। युवक किसी कार्य से जा रहा था तभी अज्ञात वाहन में से टक्कर मार दी। परिजनों द्वारा युवक को सीएचसी सलोन ले जाया गया। सीएचसी से डॉक्टर ने युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान 3:00 दोपहर में युवक की हुई मौत।