कोढ़ा: कोढ़ा की नव-निर्वाचित विधायक कविता पासवान ने पटना में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
Korha, Katihar | Dec 1, 2025 कोढ़ा की नव-निर्वाचित विधायक कविता पासवान ने पटना में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के साथ ही उन्होंने कोढ़ा सहित पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया। जिससे पूरी उम्मीद जताई जा रही है की कोढ़ा विधानसभा के कोढ़ा व फलका के विभिन्न क्षेत्रों में डबल इंजन की सरकार से विकास की तेज रफ्तार रहेगी।