बड़गांव: बड़गांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने 30 भेड़ों को कुचला, गडरियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा–उदयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने करीब 30 भेड़ों को कुचल दिया। हादसे में भेड़ों को ले जा रहे गडरिये ट्रेलर को आते देख कूदकर बच गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाईवे पर आधा घंटा जाम लगा। हाईवे पेट्रोलिंग व पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कराया और भेड़ों को सड़क से हटवाया।