बीकानेर: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नापासर में नकली डीजल फैक्ट्री पर की कार्रवाई
नापासर कस्बे में चल रहे नकली डीजल के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने देर रात किया। मंत्री ने भरतमाला मार्ग पर ट्रकों में संदिग्ध डीजल भरते देखा और जांच में पता चला कि यह 75 रुपए लीटर बेचा जा रहा है। इसके बाद मंत्री सीधे नापासर स्थित केशव विजय की “जयंती बायो डीजल फैक्ट्री” पहुंचे, जहां करीब डेढ़ लाख लीटर कथित बायोडीजल और लाखो