बड़हरा: चमन के डेरा गांव में शौच करने गए बुजुर्ग की डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम
कृष्णागढ थाना क्षेत्र के चमन के डेरा गांव निवासी स्वर्गीय डिग्री राम के पुत्र अनिरुद्ध राम घर से शौच करने गांव के गड्ढे के किनारे गए थे शौच करने के दौरान पैर फिसलने से गड्ढे में चले गए जिससे बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई मौत के बाद घर में कोहराम सा मच गया है।