सक्ती सर्किल में बड़े पैमाने पर मास डिस्कनेक्शन कार्रवाई, 22 टीमों ने संभाला मोर्चा, 170 कनेक्शन काटे
सक्ती सर्किल में बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर आज व्यापक मास डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता अमर चौधरी के मार्गदर्शन में सक्ती शहर, सक्ती ग्रामीण, डभरा, जैजैपुर और बाराद्वार क्षेत्र में एक साथ कार्रवाई की गई। कार्रवाई को मजबूती देने के लिए चाम्पा और अकलतरा संभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं की मदद से कुल 22 टीमों का गठन किया गया।