जावरा: भारत पेट्रोलियम के सामने रिंगनोद रोला रोड पर बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक घायल, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Nov 9, 2025 रिंगनोद आज रविवार दिनांक 9 नवंबर समय शाम के 4:50 बजे मिली जानकारी के मुताबिक घनश्यामसिंह पिता जसवंतसिंह जाति राजपूत उम्र 65 साल निवासी ग्राम मार्तंड़गंज ने रिंगनोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत पेट्रोलियम के सामने रिंगनोद रोड रोला रोड पर मीनाक्षी बस क्रमांक GG 01 DV 7395 का चालक ने बस लापरवाही पर चलाते हुए मेरी बाइक को टक्कर मारी जिससे मैं घायल हुआ।