साहिबगंज: उपायुक्त हेमंत सती के आवास पर सांप निकलने से हड़कंप, स्नेक रेस्क्यूर ने किया रेस्क्यू
उपायुक्त हेमंत सती के सरकारी आवास पर शनिवार की सुबह 11 बजे ब्रोंज बैक ट्री सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जहां तुरंत उपायुक्त आवास पर तैनात कर्मियों ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यूर जितेंद्र हजारी को दी। उधर सूचना मिलते ही स्नेक रेस्क्यूर जितेंद्र हजारी तुरंत उपायुक्त के सरकारी आवास पहुंचकर बिना समय गंवाए ब्रॉन्ज बैक ट्री सांप जिसको बोलचाल की भाषा में सुगवा सा