रतनगढ़: रतनगढ में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ, संत प्रह्लाद महाराज कर रहे हैं कथा का वाचन
रतनगढ में लिंक रोड पर स्तिथ शिवाजी सेवा संस्थान में समाजसेवी गोविन्द प्रसाद, जगदेव प्रसाद मीटावा परिवार की ओर से भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ शनिवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा का वाचन संत प्रह्लाद महाराज कर रहे है।