अशोक नगर: कलेक्टर ने बैधाई व जियादीपुर के दो प्राथमिक शिक्षकों को किया निलंबित, निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए
कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा गुरूवार को सुबह शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैधाई तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जियाजीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक संतोष भगत एवं जियाजीपुर के शिक्षक नीलम सिंह टडैया अनुपस्थित मिले। दोनों शिक्षकों को कलेक्टर ने दोपहर 1 बजे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।