सरकाघाट: हिमाचल में 'एचपी शिवा' की बहार, सरकाघाट के गध्यानी क्लस्टर ने लिखी सफलता की नई गाथा
सरकाघाट उपमंडल का गध्यानी क्लस्टर एचपी शिवा परियोजना की सफलता का उत्कृष्ट उदाहरण बन कर उभरा है। यह क्लस्टर बागवानी के जरिए किसानों की तकदीर बदलने की कहानी बयां कर रहा है। वर्तमान में, लगभग 1.2 हैक्टेयर भूमि पर स्थापित इस बगीचे में उन्नत किस्म के अमरूद की फसल लहलहा रही है। यहां अमरूद की 'स्वेता' और 'ललित' प्रजाति के लगभग 1200 पौधे तीन वर्ष रोपित किए गए थे।