देवसर: ऑपरेशन मुस्कान: बरगवां पुलिस को मिली सफलता, अपहृत किशोरी सकुशल बरामद
बरगवां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग अपहृता बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा और एसडीओपी गौरव पांडेय के निर्देशन में थाना प्रभारी मो. समीर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। बरगवां पुलिस ने बताया कि फरियादी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।