शाहपुरा: ईटमारिया पंचायत के 25 वर्षीय वीडीओ ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
शाहपुरा पंचायत समिति की ईटमारिया ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा (25) ने मंगलवार दोपहर अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शाहपुरा पंचायत समिति की लसाडिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत देवपुरी गांव में रहते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। शव को पंडेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।