बेरला: सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना चंदनू की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम मुंगवाय से 590 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Berla, Bemetara | Sep 17, 2025 थाना चंदनू पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल की एक व्यक्ति मुंगवाय कटाई बुचिपुर तिराहा ग्राम मुंगवार में अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है।सूचना पर चदनु पुलिस एवं साइबर से बेमेतरा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय चौबे पिता झुमुक चौबे उम्र 60साल निवासी मुंगवाय थाना चंदनू जिला बेमेतरा के कब्जे से 590 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गंज जब्त की हैं।