मरकच्चो: मरकच्चो में लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी
मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरोन गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगद राशि की चोरी कर ली है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। गृह स्वामी नुनुवा मोसोमात ने गुरुवार को 12 बजे बताया की पूरे परिवार समेत घर में सोए हुए थे और कुछ सदस्य बगल के शादी समारोह में गए हुवे थे।सुबह जब परिजन जागे तो दो घर के दरवाजे का ताला टूटा प