शामगढ़: शामगढ़ तहसील: किलगारी सरपंच ने SIR का कार्य 100% पूर्ण किया, स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे
शामगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत के सरपंच दरबार सिंह पवार के द्वारा चलाई जा रही,SIR पूर्ण निरीक्षणों के कार्यों को लेकर जानकारी प्रदान की। और हंड्रेड परसेंट कार्य पूर्ण किया गया। सहयोगियोका स्वागत सम्मान किया धन्यवाद । साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच दरबार सिंह द्वारा स्कूल के बच्चों को ठंड के मौसम को देखते हुए स्वेटर वितरण किये। स्वेटर वितरण को लेकर बच्चे खुश दिखे