जरीडीह: जैनामोड़ स्थित बढ़ते कदम फाउंडेशन के कार्यालय में बांग्ला भाषी लोगों की हुई बैठक
Jaridih, Bokaro | Nov 24, 2025 बांग्ला भाषी जनों की बैठक जैनामोड़ स्थित बढ़ते कदम फाउंडेशन के कार्यालय में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आमरा बांगाली संगठन का गठन करते हुए बंगला भाषी लोगों से एक मंच में आने की अपील की गई। साथ ही आगामी 30/11/2025 को समय 12 बजे बैठक का समय निर्धारित कर कमिटी का विस्तार करने पर सहमति बनी। जिसके बाद दिसंबर माह में एक भव्य सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।