जसवंतनगर: जसवंतनगर के सीएचसी परिसर में आयोजित हुआ अंगदान जागरूकता शिविर, पीएलवी ऋषभ पाठक रहे मौजूद
अंगदान जागरूकता शिविर में अंगदान के महत्व, प्रक्रिया और लाभों पर लोगों को जागरूक किया। तहसीलदार नेहा सचान ने अंगदान की प्रक्रिया और पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। डॉ. विकास अग्निहोत्री ने बताया कि भारत में अंगदान की दर अभी भी कम है, जबकि हर साल लाखों लोग अंग दान के इंतजार में रहते हैं।शिविर में विजली विभाग के कर्मचारी हिमांशु ने अपनी आंखें दान देने को कहा।