सकलडीहा: सकलडीहा ऑटो स्टैंड के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा
अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस ने सोमवार दोपहर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर हंसलाल चौहान तेंदूईपुर का निवासी है। तस्कर के पास से एक बोरा में कुल 6 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब बेचने की बात स्वीकार की।