नगरोटा बगवां: पटियालकड में शादी ठगी गिरोह का पर्दाफाश, शादी के 20 दिन बाद दुल्हन 10 तोला सोना लेकर हुई फरार, तीन महिलाएं गिरफ्तार
शनिवार को मिली जानकारी अनुसार नगरोटा बगवां में शादी के नाम पर ठगी करने वाला पंजाब संचालित अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा गया। पटियालकड़ के युवक से शादी कर दुल्हन 20 दिन बाद 10 तोले सोना लेकर फरार हो गई। परिवार की सूचना पर पुलिस ने सुजानपुर से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। DSP ने बड़े गिरोह की आशंका जताई और सतर्कता की अपील की।