सोनारायठाढ़ी: मड़वा, जीवडीह व अन्य गांवों के कुम्हारों को बिजली चलित चाक का 90% अनुदान पर वितरण, होगी समय और मुनाफे की बचत
प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार के द्वारा कुम्हारो को कम मेहनत में अधिक मुनाफा को लेकर जिला उद्योग केंद्र से सामान्यजस स्थापित करते हुए प्रखंड क्षेत्र के जीवडीह,मड़वा सहित विभिन्न गांव के चयनित कुम्हारों के बीच बिजली चालित चाक का 90% अनुदान पर वितरण किया गया। इससे कम मेहनत में अधिक मिट्टी के बर्तन बनाने में कुम्हारों लोगों को मदद मिल सकेगा।