बेहट: बेहट पुलिस ने शातिर गौतस्कर के खिलाफ खोली हिस्ट्रीशीट
आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त पाये जाने पर एसएसपी सहारनपुर के निर्देश मे बेहट पुलिस ने अरशद पुत्र नसीर निवासी दब्कोरा के खिलाफ हिस्ट्रीशिट खोलने की कार्रवाई की है l अभियुक्त पर गौकशी के मुकदमे दर्ज हैं l जिसके चलते हिस्ट्रीशिट खोली गयी है l